नेशनल प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र ने जीता गोल्ड मेडल


 लखनऊ, 20 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के कक्षा-4 के मेधावी छात्र मोहम्मद हादी ने नेशनल लेविल इण्टर-स्कूल ऑनलाइन कम्पटीशनब्रेनोब्रेन वन्डरकिड-2021’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के करीब 1000 से अधिक विद्यालयों से 2800 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. चौक कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने  राष्ट्रीय स्तर पर 50वीं रैंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहरया है। प्रतियोगिकता में मोहम्मद हादी ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।

            सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

US university offers US$ 80,000 scholarship to Pranay

Prepare students to be sensitive towards environment —Swami Prasad Maurya, Labour Minister, UP

Chief Secretary Shri Durga Shanker Mishra felicitates CMS meritorious students