विश्व शन्ति के समर्थकों ने सीएमएस स्टेशन रोड की वर्ल्ड पार्लियामेंट की करी प्रसंशा
लखनऊ, 09 सितंबर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड शाखा के छात्र-छात्राओं ने एक अद्भुत वर्ल्ड पार्लियामेंट का ऑनलाइन आयोजन हाल ही में किया था और उसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। नन्हे बच्चों द्वारा की गयी इस वर्ल्ड पार्लियामेंट की सराहना पूरे विश्व में हो रही है और सीएमएस स्टेशन रोड को चार देशों के विश्व शन्ति के समर्थकों ने प्रशंसा पत्र भेजे हैं ।
सीएमएस
छात्रों की इस प्रस्तुति का संज्ञान लेते हुए सीएमएस प्रेसीडेंट प्रो. गीता गांधी किंगडन
ने नन्हे बच्चों द्वारा की गयी इस वर्ल्ड पार्लियामेंट की सराहना करी और सीएमएस स्टेशन
रोड की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हज़ेला को उनकी शाखा द्वारा इस ऑनलाइन वर्ल्ड पार्लियामेंट
का आयोजन करने के लिए बधाइयाँ दी हैं ।सीएमएस वर्ल्ड पार्लियामेंट की सराहना प्रसिद्ध
विश्व शान्ती समर्थकों ने करी जिसमें कुछ नाम है: प्रो. अलेक्जेंडर चुमाकोव, प्रोफेसर,
लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस , श्री एंड्रियास बुमेल , कार्यकारी निदेशक,
डेमोक्रेसी विदाउट बौर्डर्स, जर्मनी , डॉ. रासमस टेनबरगेन , अध्यक्ष, विश्व संसद प्रयोग,
जर्मनी , श्री डिविनो रॉबर्टो वेरिसिमो , ओपीए के अध्यक्ष, ब्राज़िल , सुश्री क्योको
होशिनो , प्रतिनिधि, जापानी दूतावास , सुश्री कारमेन बलहेस्टरो , पैक्स यूनिवर्सल,
ब्राज़िल ।उक्त जानकारी सीएमएस के हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स, श्री शिशिर श्रीवास्तव
ने दी।
Comments
Post a Comment