गणतन्त्र दिवस परेड में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देगी सी.एम.एस. की झाँकी


 लखनऊ, 25 जनवरी 2021 । सिटी मोन्टेसरी स्कूल आगामी गणतन्त्र दिवस परेड में 'चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम प्रेम से और प्यार से' विषयक झाँकी प्रदर्शित करने जा रहा है। सी.एम.एस. की यह झाँकी साढ़े सात अरब विश्ववासियों को प्रेम एवं सेवा का संदेश देने के साथ ही जनमानस में ‘सर्वधर्म समभाव’, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ‘जय जगत’ का अलख जगायेगी। उक्त जानकारी आज यहाँ रवींद्रालय के निकट आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि वर्तमान समय आवश्यकताओं को देखते हुए सी.एम.एस. की यह झाँकी अत्यन्त प्रासंगिक है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की ‘त्याग, सत्य और अहिंसा की नीति’ के जरिये विश्व समाज में एकता व शान्ति स्थापित की जा सकती है।प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का विचार भारत की संस्कृति व सभ्यता में रचा-बसा है और यही हमारे संविधान में भी सन्निहित है। आज जिस प्रकार विश्व व्यवस्था में साम, दाम, दंड, भेद का सहारा लेकर एक-दूसरे पर अधिकार जमाने का प्रयास कर अराजकता का माहौल रचा जा रहा है, उसमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विचार का बढ़ावा देने की महती आवश्यकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी अहिंसा की नीति के जरिये इन्ही विचारों को सारे विश्व में प्रवाहित किया था और आज एकता व शान्ति के संदेश को बढ़ावा देने के महात्मा गाँधी के योगदान को वैश्विक स्तर स्वीकार किया जाता है। वर्तमान समय में भी महात्मा गांधी के संदेश को सारी दुनिया में पहुंचाने की आवश्यकता है, तभी विश्व समाज में एकता एवं शान्ति की राह खुलेगी।झाँकी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस झाँकी में एक बच्चा ग्लोब उठाये हुए सारे विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की शिक्षा दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए एक ही छत के नीचे मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा, बौद्ध विहार, बहाई मंदिर आदि विभिन्न पूजा स्थल दिखाये गये हैं, जो यह संदेश दे रहा है कि सभी धर्मों का स्रोत एक ही परमपिता परमात्मा है। इसी छत के नीचे सी.एम.एस. के बच्चे ‘‘चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम प्रेम से और प्यार से'...’’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर रहें है, तो वहीं दूसरी ओर महात्मा गाँधी की भव्य आदमकद प्रतिमा के माध्यम से विश्व में शांति, सुरक्षा, व्यवस्था और विकास के लिए ‘विश्व संसद’ की स्थापना पर जोर दिया है।

सी.एम.एस. के हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स, श्री शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल की यह अनूठी झाँकी सम्पूर्ण विश्वसमाज को समर्पित है। झाँकी से प्रेरणा लेकर यदि एक भी नागरिक या बालक विश्व समाज को शान्ति, सहयोग, सौहार्द तथा एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लेता है तो हमारा प्रयास सार्थक होगा। झाँकी का निर्माण बड़े जोर-शोर से जारी है एवं कल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस परेड में यह झाँकी सभी के आकर्षण का केन्द्र होगी।

Comments

Popular posts from this blog

Foreign students admire Lucknow's cultural heritage

University of Toronto, Canada offers US$ 69,000 scholarship to CMS student

US university offers US$ 80,000 scholarship to Pranay