डॉ जगदीश गांधी ने श्री जो बाइडेन को ट्वीट करचुनाव जीतने पर दी हार्दिक बधाई


 लखनऊ, 9 नवंबर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक एवं 21वें अन्तर्राष्ट्रिय चीफ़ जस्टिसेस कॉन्फ़्रेंस के संयोजक, डॉ जगदीश गांधी ने श्री जो बाइडेन को ट्वीट कर अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को जितने के लिए हार्दिक बधाई दी और साथ ही कहा कि उनसे उम्मीद है वो अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दुनिया में विश्व एकता एवं विश्व शांति की स्थापना करें ताकि दुनिया के सभी 7.5 अरब लोग एक शांतिपूर्ण एवं खुशहाल जीवन बिता सके।

https://twitter.com/CmsJaiJagat/status/1325449629685612544?s=08

श्री शिशिर श्रीवास्तव, हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स ने बताया यह ट्वीट डॉ जगदीश गाँधी ने 21वें अन्तर्राष्ट्रिय चीफ़ जस्टिसेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान किया है जिसमें 63 देशों के 102 राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के स्पीकर, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों ने अपनी उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज करा रहे हैं जिसमें न्यायविदों कानूनविदों ने एक स्वर से सी.एम.एस. छात्रों कीभावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की अपील का पुरजोर समर्थन किया है। इस कॉन्फ्रेंस को ऑनलाइन यूट्यूब तथा www.livecmseducation.org पर देखा जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

Foreign students admire Lucknow's cultural heritage

University of Toronto, Canada offers US$ 69,000 scholarship to CMS student

CMS student invited to participate in the United Nations International Conference in the USA