विश्व के सभी राष्ट्रध्यक्षों से अपील: 'विश्व संसद' का निर्माण जल्द करें।" -डॉ जगदीश गाँधी
आज 21वें इंटरनेशनल चीफ जस्टिसेस कांफ्रेंस में पहले सेशन के मुख्य अतिथि माननीय डॉ दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार तथा क्लोजिंग सेशन के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक, कानून एवं न्याय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार थे
लखनऊ, 8 नवम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाउः एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आज तीसरे दिन का आगाज सीएमएस प्रार्थना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया और आज के पहले सेशन के मुख्य अतिथि माननीय डॉ दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, तथा क्लोजिंग सेशन के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक, कानून एवं न्याय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार थे। आज ऑनलाइन कांफ्रेंस में मुख्य रूप से क्रोशिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्री स्टेपान मैसिज जी, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री जौन-हेनरी सिएन्ट, हेयटी गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री जोसेलेरमे प्राइवर्ट, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डॉ पकालीथा बी मोसिसिली, मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री कासमुद्दीम, दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री कजलेमा मोतलान्थे, त्रिनिदाद एवं तोबैगो गणराज्य के पांचवे राष्ट्रपति माननीय श्री मौसा लौरेन्ट नगोन बाबा, घाना गणराज्य के संसद स्पीकर माननीय प्रोफेसर ए. एम. ओक्वावे, कम्बोडिया गणराज्य के वरिष्ठ मंत्री माननीय श्री अंग वोंग वथाना, सुप्रीम कोर्ट, मंगोलिया के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति सुश्री तुंगालाग दगवादरोज, एवं ऑस्ट्रेलिया के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश संगठन के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री जीo टीo पागोने ने भी हिस्सा लिया।
माननीय डॉ दिनेश शर्मा ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ‘जय जगत’ के जरिए सभी विश्व को एक करने का सन्देश दिया। कांफ्रेंस के कंविनियर तथा सीएमएस संस्थपक, डॉ जगदीश गाँधी ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से अपील करी है कि वो सभी एक साथ आए और एक 'विश्व संसद' का निर्माण जल्द से जल्द करें।
श्री शिशिर श्रीवास्तव, हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स, सीएमएस, लखनऊ ने बतया कि आज सीएमएस संस्थापिका, डॉ भारती गाँधी ने श्री एलिन वेयर, फाउण्डर एवं ग्लोबल कोआर्डिनेटर, पी.एन.एन.डी., स्विटजरलैण्ड को ‘नेल्सन मंडेला न्यूक्लियर फ्री फ्यूचर अवार्ड’, तथा सीएमएस प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रो गीता गाँधी किंग्डन ने जापान की शान्ति संस्था ‘ब्याको शिंको काई’ की चेयरपरसन सुश्री मसामी सायोन्जी को ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड फॅार प्रमोटिंग वल्र्ड पीस’, से वर्चुअल प्रजेन्टेशन के माध्यम से सम्मानित किया गया।
श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन के अगले दिन यानी 9 नवम्बर, सोमवार को प्रातःकालीन सत्र में माननीय प्रो बलराज चौहान, वाईस चांसलर, धर्मशास्त्र नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, जबलपुर, मध्य प्रदेश, अगले सत्र के मुख्य अतिथि माननीय प्रो अलोक कुमार राय, वाईस चांसलर, लखनऊ यूनिवर्सिटी, तथा अंतिम सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफसेर सुबीर के. भटनागर, कुलपति, राम मनोहर लोहिया नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय, लखनऊ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां भी शामिल होंगीं ।
Comments
Post a Comment