राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में : CMS में नर्सरी की छात्रा ने जीता ‘ रजत पदक


 लखनऊ: उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) राजाजीपुरम  कैम्पस -1की नर्सरी की छात्रा अर्शी शर्मा  ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप  में ‘ रजत पदक  अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को के डी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ मे आयोजित की गई  इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीएमएस की प्रतिभाशाली छात्रा अर्शी शर्मा  ने अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का उदाहरण प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की  प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रजत पदक  प्रदान कर सम्मानित किया।

         सीएमएस अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। विद्यालय की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तररष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Chief Secretary Shri Durga Shanker Mishra felicitates CMS meritorious students

CMS student excels in IGCSE (Cambridge Board) exams

US university offers US$ 80,000 scholarship to Pranay