IND vs Aus Result: भारत ने कंगारुओं को 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की दर्ज की बढ़त


कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित पहला मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर जीत लिया था। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शानदार लय में है। अभी हाल में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था।

8 साल बाद भारत ने वनडे में लगातार 8वीं जीत दर्ज की है। इससे पहले केवल एक बार ही टीम इंडिया लगातार 8 से अधिक (9) बार वनडे मैच जीती है। 14 नवंबर 2008 से लेकर 5 फरवरी 2009 तक भारत ने लगातार 9 मैच जीते थे।

ताजा ख़बरों के लिए विजिट करें।

Comments

Popular posts from this blog

Foreign students admire Lucknow's cultural heritage

University of Toronto, Canada offers US$ 69,000 scholarship to CMS student

CMS student invited to participate in the United Nations International Conference in the USA