Posts

Showing posts from December, 2018

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ किया मानहानि का दावा

Image
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ एक बयान को लेकर तिरुवनंतपुरम कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है तथा उनसे अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। रविशंकर प्रसाद ने थरूर के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रविशंकर प्रसाद को भेजे गए नोटिस में थरूर ने कहा है कि उनका बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है, अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे मामले की जांच की बात करता है तो फिर न्याय और लोकतंत्र में किस तरह विश्वास रहेगा। दोनों नेताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर जुबानी जंग छिड़ी थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बयान देते हुए थरूर को 'हत्या का आरोपी' बताया था। रविशंकर ने कहा था, 'श्रीमान शशि थरूर एक हत्या के आरोप में चार्जशीटिड हैं, इसीलिए मैं उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी कर उन्हें मान नहीं देने वाला हूं। मामला बंगलूरू में थरूर की नई किताब 'द पै...

उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका

Image
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है। पहले तो उन्होंने एनडीए की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। अब सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आई है कि कुशवाहा ने मोदी सरकार से भी नाता तोड़ लिया है। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपना इस्तीफा पीएमओ को फैक्स कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुशवाहा आज 2 बजे अपने इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान करेंगे। इससे बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। इससे पहले रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी बताया, ‘कुशवाहा आज बीजेपी से अपनी राह अलग करने की घोषणा कर सकते हैं। वह केंद्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, आज दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस दौरान रालोसपा विपक्ष से हाथ मिला सकती है, जिसमें लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस शामिल है। बिहार से लोकसभा में 40 सांसद आते हैं। इस लिहाज स...